सवाल के जवाब

यहाँ कई प्रस्नोके उत्तर मैंने दिए हुए है । जिसमे फिलोसोफी की बाते है ।


 फिलोसोफी से कई लोगो को सुग है । लेकिन बात ग़लत है । जीवन के तत्व ज्ञान का महत्त्व तब ही मालूम पड़ता है जब हम अकेले होते है । फानी दुनिया तो आनी जानी है !! मैंने मेरे पिताजी से यह बात जानी है की अध्यात्म चिंतन वक्त आने पर काममें लगता है ।
अध्यात्म जीवनमे एक बल प्रदान करता है । ज्योतिष शास्त्र में मन को चंद्र ,सूर्य को आत्मा और लग्न को शरीर कहा है । वस्तुतः इन तीनो में फंसे है हम ! आत्मा तो स्वयं प्रकाश है किंतु शरीर और मन पीछा नही छोड़ते ! देखने जाओ तो मन शरीर के बिना नही है इसीलिए जीवन का महत्व है ! यही चीज़ तो ध्यान लगाने में कम आती है । मन जाय  तो जाने दे मत जाने दे शरीर --इसे ध्यान में रक्खेगे तो ध्यान में मदद मिलती है !एक बार जैसे कर चलते वक्त ,पानी मे तैरते वक्त जिसको आता है उसे बार बार नही सोचना पड़ता है की अब पाव इधर  ले जाए या उधर ! अपने आप होती रहेती है प्रक्रिया !!अरे नींद में हमें मालूम भी नही होता है की यहाँ मच्छर बैठा हुआ है !!!और हाथ उसी दिशा में उठकर जैसे कह रहा है तू नहीं को और भी देह के अंगो को हुकम दे रहा है !! इसी सहज प्रक्रिया को ध्यान लगाने में भी होना चाहिए !!
अवलंबन वीन चित्त अचेतन थयु सहज प्रयासे
--यह मेरे पिताजी के काव्य की एक पंक्ति है बहोत उची है !!!
कोई किसी न किसी में फंसा है ! इसीलिए अध्यात्मिक दृष्टिकोण को ख़ुद ही बनाना होगा !मार्गदर्शक का उपयोग करे लेकिन उनके व्यवसाय में फंसने से बचे !! कलियुग में राजकारण - धर्मं और शिक्षण ने व्यावसायिक रूप ले ही लिया है !!दत्तात्रेय को २४ गुरु थे !! इसीलिए जहा से ज्ञान प्राप्ति मिले उसे लेते रहना  उचित है !! निर्णय तो अन्दर से ही आयेगा !!! इसीलिए तो यहाँ कवि  ने आगे कहा है आनंद मंगल बाजे घट माँ ...
यह गुजराती भजन में बहोत कुछ कह डाला है और देह मंदिर  में  खोया प्रभु को देख रहा है !!


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

આત્મા સમજાવી ન શકાય !!

जीवन का मूल्य क्या है?

જ્ઞાન ધનન મહીં મનુજ ફસાયો