इश्वर हकीकत है की कल्पना
विज्ञानं की नज़र सके साल पूर्व मैंने देखा है की विज्ञानं तो एक दिया है टोर्च बैटरी की तरह ! हमारे ऋषि मुनिओ और आजतक के विज्ञानियो सभी ने सूक्ष्म को अज्ञात ब्रह्माण्ड को माप लेने का थमा है उससे ही इश्वर की विराटता एवं सूक्ष्मता का ज्ञान यु ही हो जाता है ! आजतक मनुष्य को सिर्फ चन्द्र तक का थोडा कुछ ज्ञान है !! अरे कितने तारे है वो भी विज्ञान को मालूम नहीं है !! किन्तु इस सूर्यमंडल मै तो हम रह रहे है वो पृथ्वी एक बूंद जीतनीदिखाई देती है और ऐसे कई सूर्यमंडल आकाशगंगा के केंद्र की चारो और घूम रहे है !!! उसमे हमारा सूर्य एक दाल के दाना सामान है !! पृथ्वी तो दिखाई ही नहीं देती !! ऐसे तो कई ब्रह्माण्ड है जो निब्युलाओ बनाते है और ऐसी कई निब्युलाये ये घूम रही है !! इससे बनते कई ब्रह्माण्ड !! कोई केंद्र के आसपास घूम रहे है !! अरे भला अपनी निब्युला भी दिखाई नहीं पाती !! यही हालत सूक्ष्मता मै है भी !! पंचमहाभूत भी असंख्य परमाणु से भरा है ! केलसीयम ,कार्बन,ओक्सिजन !!इसके भी अणु में इलेक्ट्रोन है!! जो घूमते है नुक्लिअस के...