कर्म अर्थात साधन !! समष्टि का कर्म है!
the thoughts begin in mind।then the karma begin.so do the work in man first.and the thinking of that karma.that and mind inbetween them there is a time.experience it!If u dont have nothing vision about the futur if the good happening u will enjoy but not good then u will be herted.If u dont like this then try to look in to future-this probability will be helpfull in controloing ego and depression too!it is toudh to say future.u can not win the time!If u are a scholor then dont try to read your effect of the speach.It will be automaticaly as your experience!Future telling is nothing a new thing!many creatutre are doing this!they are telling showing sign about the seasons and nature.Human has memory limitations.Dogs can smell better than human!even very eye sight with eagle we know!
कर्म अर्थात साधन !
कर्म समष्टि  लियेही होता है । ऐसा अगर नही होता तो उसका फल वगैरह साथ ले जाते जानेवाले
और ख़ुद के आनंद के लिए भी कर्म करते है । इसलिए बहोत काम करना पड़ता है या तो मुझे अकेले को ही करना पड़ता है या तो मै न होता ये काम दूसरा कोई कर नही पता या तो मै  न हु तो क्या होता यह सब व्यर्थ है । दूध में पड़े बेक्टेरिया की जेनेरेशन  चली जाती है। और रात गुजर जाती है । इतने में कई पुश्ते पुरे हो चुके होते है ! लेकीन इसीका टोटल फल तो वो ही हुआ की दही बन गया ऊस घरमे रहने वालो के लिए!!वैसे ही मनुष्य प्राणी भी जंतु ही है । और कर्म किसी और के लिये कर रहा है । इन  सब का जवाब यह है की आप ख़ुद अपने आनंद के लिए ही कर्म करते है। इसीका फल मुझे मिलाना चाहिए और मिले ही यह सबसे बड़ा भ्रम है! क्योकि  यह तो समष्टि का कर्म है! वस्तुत: कर्म तो जीवात्मा के  मन को  स्वस्थ  रखने का एक साधन है !और समष्टि का होने से यह भी है की आप ख़ुद समष्टि में ही तो हो !!!

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन का मूल्य क्या है?

રક્ષાબંધન હોળી મુહૂરતો