• भागना बेकार है मौन से टकरा ले !!!
  • शांति मिले वो त्याग बाकि सब बेकार की दिमागी कुस्ती !
  • तुही खता है तू ही पीता है तू ही भुगता है तुही करता है मै तो सिर्फ निमित हु और वो भी तेरा ही बनाया हुआ !!
  • मृत्यु से डरने वाला बेवकूफ हु मै !!
  • बहोत धुन्धने के बाद वहा ही आके खड़ा रहूँगा !!! क्या मै मुझे ही धुन्धता हु ?
  • सबसे बड़ी प्राप्ति निर्भयता की है
  • निर्भयता और निखालास्ता के बिना आनंद की प्राप्ति नहीं होती
  • जिसको ना कहते नहीं आता उसे हा की कीमत समाज में नहीं आती !
  • समज आता है ज्ञान से किन्तु अनुभव होता है मन को !
  • धरती का अंत अपना घर है ! वैसे चिंतन अभ्यास ज्ञान की पराकाष्ठा खुद ही है !!
  • प्रत्येक कर्म का फल है और कर्म निश्चित है प्रकृति का !!!
  • मै मै कर अहंकार करना व्यर्थ है !! तू तू कर टुकर से भक्ति है !! किन्तु जहा मै नहीं तू नहीं वहा सिर्फ वो ही है !!
  • सुक्ष्म में विस्तृतता और विस्तृतता में सूक्ष्मता का bhas hota hai

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन का मूल्य क्या है?

રક્ષાબંધન હોળી મુહૂરતો