पितृ ओ की कृपा




चन्द्र मंडलों पारी पीतर: निवसन्ति -इस प्रकार का उल्लेख ज्योतिष ग्रंथो मै है ! अर्थात पितृओ का मन वगैरह चंद्रमास तुल्य है ! हमारा १ मास उनका दिन रात बनता है । इसी लिए तो द्वादशा उनके लिए वर्षी होता है !उनकी प्रार्थना भी उचित है !!

पितृ का यही कारण रुतु सम्बन्ध से भी है ।
यही बात आयुर्वेद मै रस और रस के सम्बन्ध से कफादी और इसीसे जो रुतु ओ सम्बन्ध !!यहाँ बन जाता है पित्रुसे हमारा वंश परंपरागत जिनेटिक्स सम्बन्ध !! सूर्य आधारित फल कथन मै सायन ज्योतिष मै गुण की बाते कैसे मिलती दिखाई देती है यही रहस्य यहाँ छिपा है !!
याद रहे पौधे की जिन्दा डाली गाड देने से वो भी दूसरा पौधा बनता है !! वैसे हम भी हमारे पितृ ओ के जीवित भाग की वृध्धि -देह को उनके ढांचे मै डालते हुए ही जी रहे है ! माता पिता की कुंडली के कई वारसागत यो हमारी कुंडली मै देख सकते है !! मुझे एकबार प्रवचन में पूछा गया था "क्या श्राध्धमें खिलने से पितृ को पहोचेगा ? "और इसी बात को मैंने हा कहा था और समजाया था !
आप अगर गुलाब के पौधे से डाली का टुकड़ा ले कर जमीं में गद देंगे तो दूसरा गुलाब का पौधा बने गा ! अब इस पौधे में आप देखेंगे की वोही पुराने वाली डाली तो है ही !!अब मनो की वो पुराना पौधा नष्ट हो गया ! मर गया !! लेकिन यह नया तो जिन्दा है !! जिसमे पुराने का जीवित भागवो डाली का टुकड़ा भी है ही !! तो इसी पौधे को पानी दिया तो क्या पुराने को पहोचा ? जवाब है हा !!! कारण पुराना पूरा मारा नहीं है !! उसीका ही लिविंग भाग इस नए पौधे में जिन्दा है !! मतलब यह नए पौधे को पानी देते है तो पुराने का भी जीवित भाग पानी पिता है !! वोही तो विकसित हुआ है !!
अब यही बात श्राध्ध में है !!! मेरे पिताजी स्वर्गवासी हो गए है !! मै श्राध्ध के दिन मेरे भाई को खीर खिला हु तो क्या मेरे पिताजी को नहीं पंहुचा ? आज उनमे ही उनका जीवित भाग जिन्दा है ही !! यह मेरी खुल्ला आव्हान है दुनिया में कोई भी मेरी यह बात को गलत साबित कर दिखाए !! आजतक कोई नहीं मिला है !! मै भी विज्ञानं का स्नातक हु !! इसीलिए शास्त्रों को समजो और इसीकी जहा सच्चाई है उसको स्वीकारो !!! श्राध्ध को श्रध्दा से देखो !! ब्राह्मन को मालूम नहीं है की पराशर या अत्रे या वशिष्ठ वगैरह के अंश तुम्हारे में जिन्दा है !!
























टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

આત્મા સમજાવી ન શકાય !!

जीवन का मूल्य क्या है?

જ્ઞાન ધનન મહીં મનુજ ફસાયો